मोरबी श्री श्याम मित्र मंडल ने पहलगांव त्रासदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

0
192
data-lazy-src="https://thepressofindia.com/wp-content/uploads/2022/03/Murano-Add.jpg"/

[राधेश बुद्धभट्टी की रिपोर्ट] मोरबी: श्री श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट मोरबी के अध्यक्ष रिछपाल बिश्नोई व मडल के सभी पदाधिकारी और मंडल के ओल सदस्यों कि तरफ से आज मोरबी श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट की तरफ से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में कायर आतकवादियो दारा हिन्दू पर्यटकों पर किया गया कायराना आतकी हमले के विरोध में मंडल के सभी सदस्य ने अपना काम धन्धा बन्द रख कर घोर विरोध प्रदर्शन किया गया ।और इस कायराना हमले और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई ।इस कायरता पूर्वक किये गए अमानवीय कृत्य की कड़े शब्दों मे निंदा करता हूँ और मैं सभी दिवंगतों की पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ ।और इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है और बाबा श्याम से प्रार्थना करता हूँ कि इस कायराना हमले मे हुए सभी घायलों को शीघ्र स्वस्थ लाभ प्रदान करें ।और आतकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुटता से सरकार के साथ खड़ा है और आतकवादियो दारा जम्मू कश्मीर में अशांति फैलाने की कोई भी कोशिश कबी भी कामयाब नहीं होगी ।और इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब आतकियो को आवश्य मिलेगा ।

 

વધુ સમાચારો માટે અમારું ફેસબૂક પેઈજ લાઈક કરો:-  https://www.facebook.com/thepressofindia 

તેમજ અમારી યુ ટ્યુબ ચેનલ સબ્સ્ક્રાઇબ કરો:-  https://https://www.youtube.com/@thepressofindia 

અમારા વ્હોટ્સએપ ગૃપમા જોડાવા અહીં ક્લિક કરો:-  https://chat.whatsapp.com/BoG4qCHcTS60iHwdXe1Ide 

data-lazy-src="https://thepressofindia.com/wp-content/uploads/2022/03/Murano-Add.jpg"/